नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो इस दौरान मार्केट में कुल 11,49,422 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई। बता दें कि एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक ने अपना टॉप पोजीशन बरकरार रखा। ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 29.93 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 3,44,009 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की 5 दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना अब हुआ सस्ता, अब सिर्फ 1% टैक्स देना होगा20% से ज्यादा रहा बजाज ऑटो का मार्केट शेयर बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज मोटर रही। बजाज मोटर ने इस दौरान 20.67 पर्सेंट म...