भोपाल, मई 16 -- विजय शाह मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री हैं। बीते दिनों 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी की थी। विजय शाह ने कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बता दिया था। यह पहली बार नहीं था, जब बीजेपी के मंत्री विजय शाह का महिला विरोधी व्यवहार सामने आया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भी विवादों में रहे हैं। इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। विद्या बालन को डिनर पर आमंत्रित करने को लेकर भी विजय शाह विवादों में रहे थे। आइए एक-एक कर जानते हैं बीजेपी विधायक विजय शाह का कलंकित इतिहास...तत्कालीन CM शिवराज सिं चौहान की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी साल 2013 था। उस साल झाबुआ जिले में एक मंच पर बोलते हुए विजय शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को ले...