नई दिल्ली, मई 3 -- भिंडी बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरिट सब्जी है। वैसे तो ज्यादातर घरों में इसे गोल काटने के बाद छौंक दिया जाता है। लेकिन हर बार एक जैसी सब्जी खाकर बोरियत होने लगती है और फिर समय के साथ मन पसंद सब्जी से भी नफरत होने लगती है। ऐसे में सबसे अच्छा है कि एक ही सब्जी को कई तरह से बनाकर परोसा जाए। अगर आपके घर में भिंडी को खूब चाव के साथ खाया जाता है तो आप एक बार यहां बताई गई भिंडी मसाला की रेसिपी को जरूर ट्राई करें। इस सब्जी को आप बच्चों के टिफिन में तो रख ही सकती हैं, बल्कि इसे मेहमानों को भी परोसा जा सकता है। यहां सीखिए भिंडी मसाला की रेसिपी।भिंडी मसाला बनाने के लिए आपको चाहिए 500 ग्राम भिंडी एक मीडियम साइज प्याज एक मीडियम टमाटर एक कप दही दो बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट एक छोटा चम्मच जीरा आधा छोटा चम्मच अजवायन 2 से 3 हरी म...