नई दिल्ली, मई 14 -- हुमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Balance 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से फिटनेस के शौकीनों और डेली यूजर्स दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच की कीमत 1,969 युआन (लगभग 23,000 रुपये) है और यह वर्तमान में जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसमें ढेर सारे स्वास्थ्य ट्रैकर, एक मजबूत बिल्ड और गोल्फ और डाइविंग सहित कई एडवांस्ड स्पोर्ट्स मोड के लिए सपोर्ट मिलता है। वॉच गोल डायल के साथ आती है और दिखने में भी खूबसूरत है। इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। फुल चार्ज में यह पूरे 21 दिनों तक चल सकती है।Amazfit Balance 2 की खासियत स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ आती है और इसमें 1.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 480x480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है, जिसे सेफ्टी और स्क्रैच से बचाने के लिए ...