बांका, मार्च 3 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। मंदार पर्वत को दलघटनी बनाकर देवताओं ने अमृत का रसपान किया और अमर हो गए, ऐसे मंदार की धरती बांका का ऋणी तो खुद भगवान है, उसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती। उक्त बातें रविवार को कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत हथगढ़ में आयोजित आदिवासी, वनवासी एवं मूलवासी सम्मेलन कार्यक्रम में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा अपने संबोधन में कही गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बांका सांसद गिरधारी यादव, भालगपुर-बांका प्रक्षेत्र के एमएलसी विजय कुमार सिंह, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम एवं जेडीयू नेता सह आयोजक ओंकार यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक ओंकार यादव ने म...