नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- सर्दियों में हर घर में भरवां पराठे बनते हैं। सुबह का नाश्ता हो और चाय के साथ ये स्टफ्ड पराठे मिल जाएं, तो दिन बन जाता है। इनमें अलग-अलग सब्जियों की स्टफिंग भरी जाती है, जैसे आलू, मूली, गोभी, मेथी, पनीर और भी बहुत कुछ। लेकिन जब सर्दियों में मटर की भरमार है, तो क्यों ना आप अपने मेन्यू में मटर के पराठे भी शामिल करें? प्रोटीन से भरपूर ये पराठे हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत टेस्टी भी होते हैं। इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है। यहां हमनें आपके साथ एक बढ़िया सी रेसिपी शेयर कर दी है। ऐसे मटर के पराठे बनाएंगी, तो घरवाले बड़े शौक से खाएंगे और आपका काम भी हल्का हो जाएगा।मटर के पराठे बनाने की सामग्री मटर के पराठे बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत है वो हैं- हरी मटर (2 कप), जीरा (1 चम्मच), बारीक कटा हुआ लहसुन (1 चम्मच), ...