बागेश्वर, मई 4 -- कपकोट। कपकोट के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा की सड़क का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। सड़क निर्माण के शुरू होते ही विवादों का शिलशिला शुरू हो गया था। उसके बाद से हर बारिश में सड़क मलवा आने के कारण बंद होती रही है। 18 फरवरी से सड़क सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु डेढ़ पखवाड़े तक क्रमिक अनशन भी किया था। जिसके बाद शासन से बातचीत के बाद समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन दिया गया था। शनिवा की बारिश ने विभागीय कार्यों की फिर पोल खोलकर रख दी है। गांव को जाने वाली टैक्सी गाड़ियां रास्ते मे ही फंसी रही। ग्रामीणों को बारिश में पैदल रास्ता नापना पड़ा। ग्रामीण रोहित देवली ने बताया की सड़क में जगह-जगह मलवा आया है। कहीं कहीं सड़क बह चुकी है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत चामू सिंह देवली का कहना है कि लोग रास्ते मे फंसे रहे। गाड़ियां फंसी हुई है...