जहानाबाद, जुलाई 3 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। कलेर पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से करीब 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस दरमयान दो लोगों को भी गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें एक नाबालिग है।थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एलटीएफ एवं कलेर पुलिस को सूचना मिली की दो लोगों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पाकर कलेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अगनूर स्थित महमदपुर रोड से संदेह के आधार एक बाइक को रुकवाया गया जिस पर करीब 42 लीटर देसी शराब थी। बाईक सवार युवक की पहचान अजीत कुमार ग्राम पहाड़पुर थाना कलेर के रूप में की गई। वहीं दूसरी तरफ एलटीएफ एवं कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चंदा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे से एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया गया वह अपने सर पर करीब 15 लीटर देसी शराब लिए हुए था। उसे भी...