अररिया, जुलाई 22 -- सिकटी पुलिस ने फुटानी चौक लाटखरीद में की कार्रवाई सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस सशस्त्र बल के साथ एबीएम पथ के फुटानी चौक से रविवार की देर रात बाइक चेकिंग के दौरान 299 बोतल नेपाली शराब बराबद किया। हालांकि बाइक सवार दोनो युवक भागने में सफल रहे। सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद को सूचना मिली कि फुटानी चौक हो कर बाइक पर शराब का खेप जाने वाला है उस समय सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती कर रहे कंचन कुमार को वहां भेजा गया। बाइक चेकिंग के दौरान नेपाली शराब बरामद किया। वही अंधेरे का लाभ उठा धंधेबाज भाग निकलने मे सफल रहा। कंचन कुमार के लिखित सुचना पर अज्ञात धंधेबाज के विरूद्ध सिकटी थाना कांड संख्या 130/25दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...