संभल, जून 7 -- बहजोई रोड गांव आटा चौराहे पास शुक्रवार सुबह दस बजे पीछे से आ रही बाइक ने दूसरी बाइक में साइड मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद मुरादाबाद के थाना गांव मिलक खबरिया निवासी शिवेंद्र पुत्र छुटटन अपने बेटे अभि के साथ अपने ससुर भाई सिंह पुत्र टीकाराम को बाइक से उनके गांव जगन्नाथपुर थान गुन्नौर छोड़ने जा रहा था। शिवेंद्र बहजोई रोड के आटा चौराहे पर पहुंचा तो पीछे से आ रही बाइक ने उसकी बाइक में साइड मार दी। जिससे शिवेंद्र, उसका बेटा व ससुर तथा दूसरी बाइक पर सवार फिदा हुसैन पुत्र सादक खान व उसका पुत्र सोहल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर...