गोवा, दिसम्बर 8 -- गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में दिल्ली के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो दर्दनाक मौत हो गई। यह भयानक हादसा रविवार तड़के बिर्च बाय रोमियो लेन नाम के नाइट क्लब में हुआ, जिसमें 20 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में दिल्ली के रहने वाले एक ही परिवार की तीन बहनों अनीता, कमला और सरोज जोशी की मौत हो गई। इसके अलावा चौथी बहन भावना के पति विनोद कुमार भी आग की चपेट में आ गए। हालांकि भावना की जान बच गई। मृतकों में एक ही परिवार की तीन बहनें-अनीता, कमला, और सरोज जोशी-शामिल हैं, साथ ही चौथी बहन, भावना जोशी के पति विनोद कुमार भी मारे गए हैं। भावना ही इस परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य हैं। भावना और कमला की शादी एक ही परिवार में हुई थी और दोनों भाई बिजनेसमैन थे। परिवार के एक पड़ोसी हरीश सिंह ने कहा, ...