कानपुर, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के मंगलपुर रजबहे पुल के पास से औरंगाबाद तक 4 किलोमीटर की सड़क एक बरस भी नहीं टिक सकी। गुणवत्ता विहीन कार्य होने से सड़क जर्जर होने लगी है। सड़क में कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,इससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। एक वर्ष पहले सरकार ने सभी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। वही मंगलपुर से औरंगाबाद तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क कई वर्षों से जर्जर पड़ी थी,लेकिन उस सड़क का भी टेंडर होने से लोगों में खुशी थी कि उन्हें आने जाने के लिए सहुलियत मिलगी व अच्छी सड़क बनेगी। एक वर्ष पहले जब काम शुरू हुआ था तो औरंगाबाद के पास ही रसूलाबाद विधायक ने औचक सड़क का निरीक्षण किया था। इसमें उन्होंने गुणवत्ता विहीन कार्य होना पाया था,जिसकी शिकायत उन्होंने मौके से उच्च अधिकारियों से की थी ,वहीं गुणवत्ता परक काम कराने की मा...