नई दिल्ली, जून 1 -- अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस ने 15 मई को एक बड़े डेटा उल्लंघन का खुलासा किया। इससे कंपनी को 400 मिलियन डॉलर तक का नुकसान हुआ और 69,000 से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए। फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड की घटना है। बता दें कि हैकर्स ने भारत में कस्टमर सर्विस कर्मचारियों को संवेदनशील डेटा लीक करने के लिए रिश्वत दी।रिपोर्ट में खुलासा रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि युवा अंग्रेजी बोलने वाले हैकर्स का एक ढीला नेटवर्क इस घोटाले के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार था। इसके अलावा, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग यूनिट्स (बीपीओ) ने भी इसके सुरक्षा संचालन में एक कमजोर कड़ी के रूप में भूमिका निभाई। 2017 से कॉइनबेस के लिए सहायता संभालने वाली यूएस-आधारित ग्राहक सहायता कंपनी, टास्कस के कर्मचारियों को है...