नई दिल्ली, जून 7 -- Operation Sindoor news: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावे के बाद भारतीय राजनीति में लगातार विवाद बना हुआ है। शनिवार को ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े देश के डर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेनाओं को रोक दिया था। फिरहाद के इस बयान के बाद भाजपा ने ममता सरकार के मंत्री के ऊपर हमला करते हुए उन पर पाकिस्तानी जबान बोलने का आरोप लगाया। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने फिरहाद की बयान की एक वीडियो को टैग करते हुए राज्य सरकार के मंत्री पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ऐसा अपमानजनक बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर दिया गया है। वह यही नहीं रुके उन्होंने लिखा, "कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम जो कह रहे हैं, उसे...