मैनपुरी, नवम्बर 22 -- ईसन नदी का जीर्णोद्धार होगा। एक जिला एक नदी योजना के तहत चिह्नित ईसन का गौरव लौटाने के लिए काम शुरू हो गया है। यूं तो पिछले कई वर्षों में ईसन नदी का सौंदर्यीकरण किए जाने की बात उठी है। काम भी हुआ है, लेकिन हर बार ईसन नदी के किनारों पर किए गए स्थायी, अस्थायी निर्माण करने वालों के सामने अभियान दम तोड़ते रहे हैं। इस बार एनजीटी के निर्देश पर ईसन के दोनों तरफ 50-50 मीटर का दायरा तय किया गया है। प्लान बनाया गया है कि देवी रोड से जेल तिराहे तक शहर के अंदर ईसन नदी को इसी दायरे के तहत सुरक्षित किया जाएगा। मैनपुरी शहर के लिए प्राणदायिनी कही जाने वाली ईसन नदी का बेहद महत्व है। तत्कालीन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने इस नदी का गौरव लौटाने के लिए महीने भर का अभियान चलाया। लोअर गंग नहर के घिरोर क्षेत्र से ईसन में पानी की व्यवस्था करा...