चमोली, अक्टूबर 9 -- सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शुक्रवार 10 अक्तूबर को दोपहर एक बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जायेंगे। इस वर्ष 25 मई को हेमकुंड के कपाट खुले थे। कपाट बंद होने से पहले गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने गुरुद्वारे के दरबार साहिब और परिसर को फूल मालाओं से सजा दिया है। ट्रस्ट के अनुसार कपाट बंद होते समय दो हजार तीर्थ यात्री मौजूद रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को भारी हिमपात होने के कारण अभी हेमकुंड में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 50 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं। इस वर्ष अभी तक दो लाख 72 हजार तीर्थ यात्रियों ने हेमकुंड के दर्शन किए हैं जबकि पिछले वर्ष में यह संख्या दो लाख 30 हजार थी। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया...