मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। प्रतिष्ठित कॉलेज में शुमार कनोहरलाल महिला डिग्री कॉलेज में प्राचार्या पद पर जारी विवाद ने बुधवार को फिर से नाटकीय मोड़ ले लिया। छह माह से निलंबित प्राचार्या प्रो.अलका चौधरी को सीसीएसयू की कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने एक बजे बहाल किया और ठीक चार बजे मैनेजमेंट ने प्राचार्या को फिर निलंबित कर दिया। विवि की जांच समिति ने मैनेजमेंट के आरोपों को सामान्य एवं कार्रवाई को दुर्भावना युक्त माना। वहीं प्रबंध समिति द्वारा हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस की जांच समिति ने प्रो.अलका चौधरी को वित्तीय अनियमितताओं का दोषी माना। बहाली और निलंबन से कॉलेज में जारी इस विवाद के तूल पकड़ने के आसार हैं। विवि ने कहा आरोप सामान्य प्रकृति के कुलपति प्रो.शुक्ला ने प्रो.भूपेंद्र चौधरी, प्रो.निवेदिता मलिक, प्रो.योगेश कुमार, प्रो.प्रेमलता की जांच समिति...