हाजीपुर, जुलाई 31 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर पोस्ट ऑफिस चौक के बगल में स्थित एक निजी विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों ने हल्ला हंगामा किया और विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ मारपीट की। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार राजापाकर योगी स्थान के पास एक 08 साल की बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे। शिक्षक के ट्यूशन पढ़ाकर कर जाने के बाद बच्ची ने अपने माता-पिता से शिकायत किया कि ट्यूशन वाले शिक्षक मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इस पर लोग उग्र हो गए और बुधवार को विद्यालय खुलते ही विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक रवि कुमार को खोजते हुए विद्यालय में पहुंच गए और शिक्षक के साथ मारपीट की। घटना की सूचना पाकर अगल-बगल के दर्जनों ग्रामीण, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे एवं अपने-अपने बच्चों ...