गोंडा, सितम्बर 13 -- यूपी के गोंडा स्थित भाजपा कार्यालय से महज चंदकदम की दूरी पर एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार रात दो नवजातों की एक ही दिन मौत के मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। अब इसी घटना से जुड़ा सीएमओ का एक बयान सामने आ रहा है, जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा कह रही हैं, "एक बच्चा मर गया तो उसके लिए सब आ गए, हजारों जिंदा होते हैं, लड्डू खाने के लिए जाओ ना।" यही नहीं वीडियो में वह हंसती नजर आ रही हैं, जो लोगो के दिलों को कचोट रहा है। सोशल मीडिया पर न सिर्फ एक जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते वह जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रही हैं, बल्कि विभाग का भी छिछालेदर हो रही है। वैसे तो शहर व जिले के ...