नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- वैसे तो आजकल लोग एक फ्लोर के लिए भी लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सीढ़ियों का इस्तेमाल भी कभी-कभी करना पड़ जाता है। फिर जब अचानक सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो पता लगता है कि एक फ्लोर पर चढ़ने में ही हालत खराब हो गई। क्या आपको भी एक फ्लोर चढ़ते ही सांस आने लगती है? अगर हां, तो ये सिर्फ नॉर्मल कमजोरी या आपका बढ़ा हुआ मोटापा नहीं है, बल्कि इसके पीछे और भी कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। डायटिशियन रमिता कौर बताती हैं कि ये आपके अंदर छिपी किसी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है। ये आपकी बॉडी का एक सिग्नल ही समझिए कि आपके अंदर कुछ तो गड़बड़ चल रही है। आइए विस्तार में जानते हैं।ये कारण हो सकते हैं जिम्मेदार अगर थोड़ी सी सीढ़ियां चढ़ते ही आपको सांस आने लगती है, तो ये कुछ इंटरनल हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है। न...