नोएडा, जुलाई 7 -- महिला ने 60 लाख हड़पने का आरोप लगाया फाउंडेशन के अध्यक्ष समेत तीन पर मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। महिला ने एक ही फ्लैट दो लोगों को बेचकर धोखाधड़ीसे 60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फाउंडेशन के अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नोएडा सेक्टर-100 में रहने वाली महिला हेमलता शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता और अभिजीत कुमार ने उनसे 59.44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। महिला ने वर्ष 2015 में फाउंडेशन के रिहायशी प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किया। अभिजीत कुमार ने 28 दिसंबर 2015 को अलॉटमेंट लेटर भी जारी किया। महिला ने फ्लैट की पूरी रकम चुका दी। कुछ दिन पहले महिला को अपने फ्लैट के बाहर एक बैंक का नीलामी नोटिस चिपका मिला। जानकारी करने प...