लखनऊ, मई 1 -- शहरों में लोगों को अब मरे हुए पशुओं को उठवाने और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए निकायों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बस उन्हें टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर-1533 को मिलाना होगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। टोल फ्री नंबर पर स्वच्छ पेयजल, सफाई, कचरा प्रबंधन, जल निकासी, पाइप लाइन मरम्मत आदि के कामों के लिए फोन किया जा सकता है। प्रमुख सचिव ने कहा है कि शहर के प्रमुख चौराहों, वार्ड कार्यालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, स्कूल, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय, बाजार आदि स्थानों पर इसे लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसके प्रचार अभियान में स्कूल, कॉलेज, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र जैसे संगठनों को भी जोड़ा जाए। इसके स...