नई दिल्ली, जुलाई 11 -- NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, सभी आतंकवादी ठिकानों पर सटीक चोट की गई है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। IIT मद्रास के एक कार्यक्रम में पहुंचे डोभाल ने कहा, 'पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे...। आप मुझे एक तस्वीर बता दें, जो दिखाता हो कि भारतीय क्षेत्र में कहीं नुकसान हुआ हो। वो लोग लिखते हैं, न्यूयॉर्क टाइम्स..., लेकिन तस्वीरें दिखाती हैं कि 10 मई के पहले और बाद में पाकिस्तान में 13 एयर बेस की हालत क्या थी।' उन्होंने कहा, 'हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करने की जरूरत है।' उ...