नई दिल्ली, जून 20 -- India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह बार-बार दोनों देशों के बीच सीजफायर की क्रेडिट ले रहे हैं। साथ ही यह भी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने परमाणु युद्ध होने से रोक दिया। इस सबके बीच एक खबर आई है कि ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ लंच की और इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव और ईरान-इजरायल युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात की। डोनाल्ड ट्रंप अक्सर किसी भी बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ मुलाकात की तस्वीर रीयल टाइम में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जारी करते रहे हैं। यहां तक की उन्होंने हाल में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बेटे के साथ बिताए पल के बारे में एक्स पर लिखा था। लेकिन उनके किसी भी आधिकारिक हैंडल पर मुनीर क...