अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली की आंखमिचौली लोगों की दिनचर्या बिगाड़ रही है। गुरुवार को भी कई इलाकों में बिजली गुल रही, जबकि विभाग ने पहले से शटडाउन अवधि घोषित कर रखी थी। तय समय खत्म होने के बाद भी सप्लाई बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने हेल्पलाइन पर दर्जनों कॉल किए, पर जवाब वही, 'कार्य प्रगति पर है, आपूर्ति जल्द बहाल की जाएगी।' बारहद्वारी, गूलर रोड, सासनीगेट, गोपी मिल कंपाउंड, उस्मान पाड़ा जैसे क्षेत्रों में दिनभर सप्लाई डगमगाती रही। गोपी मिल कंपाउंड क्षेत्र के उपभोक्ता ने शिकायत में बताया कि ईगल पापे फैक्ट्री के सामने लग रहे ट्रांसफॉर्मर में एक फेस बिल्कुल नहीं आ रहा, जबकि दूसरे फेस पर वोल्टेज 130 तक लटका है, जिससे उपकरण चलना तो दूर, बार-बार खराब होने का खतरा बढ़ गया है। बारहद्वारी क्षेत्र से उपभोक्ता ने सवाल उ...