कानपुर, दिसम्बर 11 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक और वनवे विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04103 प्रयागराज-लालगढ़ विशेष ट्रेन एक फेरा 12 दिसंबर शुक्रवार को चलेगी। इसमें एसएलआर का एक, एसएलआर/डी का एक, सामान्य के चार , स्लीपर के छह, इकॉनमी के तीन, एसी तृतीय के चार, एसी प्रथम का एक, एसी द्वितीय के दो सहित कुल 22 कोच होंगे। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह ट्रेन प्रयागराज से शुक्रवार को 20:00 बजे रवाना होगी। फतेहपुर होते हुए 22:45 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर विभिन्न स्टेशन होते हुए अगले दिन शनिवार 20:40 बजे लालगढ़ (राजस्थान) पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...