लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ के गुडंबा इलाके में रिंग रोड पर लवकुश मार्बल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक जुगाड़ बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। इस घटना में 55 वर्षीय चालक लखन कश्यप की जान चली गई। बुधवार सुबह करीब छह बजे लखन अपने रिक्शे से कंचना बिहारी मार्ग की तरफ जा रहे थे, तभी रिंग रोड पर उनका रिक्शा अचानक बेकाबू हो गया। रफ्तार तेज होने की वजह से रिक्शा नाले के किनारे बनी मात्र एक फुट ऊंची दीवार को तोड़ते हुए सीधे गहरे नाले में जा गिरा। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लखन को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रिक्शा अनियंत्रित होकर दीवार से टकराता दिख रह...