पटना, जुलाई 13 -- महागठबंधन ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर एक फीसदी मतदाता का भी नाम कट जाए तो उससे नतीजों पर अंतर होगा। बिहार में सात करोड़ 90 लाख मतदाता हैं। एक फीसदी में सात लाख 90 हजार मतदाता यानी हर विधानसभा में तीन हजार 251 मतदाताओं का नाम कट जाएगा। 2020 में 35 सीटों पर जीत-हार का यह अंतर था। एक विधानसभा में औसतन 320 बूथ हैं। अगर एक बूथ पर 10 का नाम कटे तो किसी को पता भी नहीं चलेगा। रविवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में गठबंधन के साझा प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग हमारी शंकाओं का समाधान नहीं कर रहा है। सूत्रों की जगह आयोग को खुद सामने आना चाहिए। शहर से लेकर गांव तक फॉर्म फेंके जा रहे हैं। झारखंड के देवघर में जलेबी बेचने वाले के पास हजारों फॉर्म मिले ...