नई दिल्ली, जुलाई 25 -- अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट और सैयारा हाल ही में रिलीज हुई है। सैयारा तो बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। तन्वी की कमाई उतनी अच्छी नहीं हो रही, लेकिन फिल्म की स्टोरी की तारीफ हो रही है। अब अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दोनों फिल्मों की तारीफ की है। उन्होंने कहा एक फिल्म को प्यार मिल रहा है और दूसरी फिल्म को प्यार और पैसे दोनों मिल रहे हैं।तन्वी को जो प्यार मिला पैसे से नहीं तोल सकते अनुपम बोलते हैं, 'पिछले हफ्ते 2 फिल्में रिलीज हुईं। एक तन्वी द ग्रेट और एक सैयारा। सैयारा ने अपने पूरे देश को अपने जादू से अपने वश में कर लिया और क्योंकि वो यश राज की फिल्म है तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं मोहित सूरी और मैं दोनों भट्ट साहब के प्रॉटोजी हैं और दोनों की महत्वपूर्ण फिल्में लगी। जो प्यार आपने तन्वी को...