कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल पिछले कई दिनों से महज एक फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। यहां कभी आधा दर्जन से अधिक फार्मासिस्ट तैनात रह चुके हैं, लेकिन वह व्यवस्था अब पूरी तरह चरमरा चुकी है। फार्मासिस्टों की भारी कमी के चलते दवा काउंटर पर रोजाना अफरा-तफरी मची रहती है और स्टाफ नर्सें ही दवाइयां देने से लेकर रिकॉर्ड रखने तक का सारा काम संभाल रही हैं। वर्ष 2016 में शुरू हुए इस अस्पताल में शुरुआती दौर में डॉक्टरों के साथ-साथ फार्मासिस्टों की अच्छी-खासी टीम थी। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार उस समय यहां कम से कम छह फार्मासिस्ट तैनात थे, लेकिन समय के साथ दो फार्मासिस्टों की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी का ट्रांसफर कर दिया गया। नई भर्ती न होने से यह संख्या लगातार घटती चली गई। वर्तमान में पूरे अ...