लखनऊ, जनवरी 27 -- रामकी की दूसरी कम्पनी एलएसए एक फरवरी से नगर निगम के पांच जोनों में सड़कों की साफ सफाई करेगी। इसके लिए सोमवर को मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया। मेयर ने साफ कह दिया है कि अब हर हाल में एक फरवरी से एलएसए को सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। एलएसए को सफाई व कूड़ा प्रबंधन का काम नगर निगम ने पिछले वर्ष ही दिया था। लेकिन बाद में उसे सड़कों पर झाडू लगाने का काम रोक दिया गया। नगर निगम में पहले से कार्यरत कार्यदायी संस्थाएं ही पहले की तरह सफाई का काम कर रही थी। क्योंकि एलएसए के साथ पहले अनुबंध हो चुका है ऐसे में उससे ही सफाई का काम लिया जाएगा। मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक फरवरी से उससे काम लेने का फैसला लिया गया। -------------- कार्यदायी संस्थाओं के 6000 सफाई कर्मी एक फरवरी से एल...