नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली कैबिनेट के फैसले के बाद अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) डिम्ट्स (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) के अधिकार वाले डिपो पर भी कामकाज संभालेगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। एक फरवरी के बाद से डिम्ट्स के डिपो में डीटीसी के कर्मचारियों की तैनाती शुरू हो जाएगी। ये कर्मचारी डिम्ट्स की ओर से संचालित किए जा रहे डिपो के कामकाज को समझकर एक अप्रैल तक इनका हस्तांतरण कराएंगे। दिल्ली में फिलहाल कुल 83 बस डिपो हैं। इनमें से 44 डिपो का संचालन दिल्ली परिवहन निगम और 39 का संचालन डिम्ट्स करता है। बीते दिनों दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में डिम्ट्स का अनुबंध समाप्त कर सभी डिपो को डीटीसी के हाथों में सौंपने का निर्णय लिया गया। एक अप्रैल से दिल्ली के सभी 83 डिपो डीटीसी के अधिकार क्षेत्र म...