मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुजावलपुर स्थित विश्राम गृह के प्रांगण में रविवार को रविदास महासभा की सकरा इकाई की बैठक हुई। महासंघ के अध्यक्ष अजय दास ने कहा कि एक फरवरी को गांवों में संत रविदास जी महाराज की 649वीं जयंती मनाई जाएगी, जबकि दो फरवरी को विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बैठक में रामचंद्र राम, शिवचरण राम, शिवचंद्र राम, रघुनाथ राम, राजेश राम, उपेंद्र राम, अनिल राम, मिनती देवी, सुनील राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...