नई दिल्ली, जनवरी 27 -- टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको अडिशनल सिम मिले, तो जियो और एयरटेल के साथ आपके लिए कमाल के ऑप्शन हैं। हम बात कर रहे हैं जियो और एयरटेल के फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की। इन प्लान्स में आपको अधिकतम 4 अडिशनल सिम का ऑप्शन मिलेगा। जियो के अडिशनल सिम में आपको चार्ज देने होगा। एयरटेल अपने यूजर्स को फ्री अडिशनल सिम ऑफर कर रहा है। ये प्लान 320जीबी तक डेटा और कई प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो भी शामिल हैं। आइए डीटेल में जान लेते हैं इन प्लान में।जियो के पोर्टफोलियो में दो फैमिली पोस्टपेड प्लान जियो अपने यूजर्स को दो फैमिली पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 449 रुपये और 749 ...