हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग मिशन के प्रमुख एवं विश्व विख्यात आध्यात्मिक सतगुरु संत राजिंदर सिंह महाराज ने संत दर्शन सिंह जी महाराज के शेयर निगाहें दोस्त ने जो बख्शी दिल को मदहोशी। शराबो जाम से हमको बेखुदी न मिली के के माध्यम से समझाया। महाराज ने समझाया कि जब हम पर प्रभु की कृपा होती है तो हमें एक पूर्ण संत की शरण में जाने का अवसर प्राप्त होता है। एक पूर्ण गुरु हम पर दया मेहर करके प्रभु के प्रेम की मदहोशी के आलम से जोड़ देते हैं। एक प्रेम का ही रास्ता है जो हमें प्रभु के नजदीक ले जाता है। प्रभु प्रेम की मदहोशी के सामने इस दुनिया का हर नशा फीका है। महाराज ने आगे समझाया कि हम इंसानों को अपनी आत्मा की तरक्की के लिए दिन का दशवाँ हिस्सा जो कि ...