हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 17 -- प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देखकर प्रेमी ने आपा खो दिया। बीच सड़क पर ही विवाद शुरू हो गया और लप्पड़-थप्पड़ भी चले। वहां से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की और तीनों को कोतवाली थाना भेज दिया। हालांकि, किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की और समझौता कर लिया। पुलिस ने बांड भरवा तीनों को छोड़ दिया। दरअसल, एक प्रेमी जोड़ा चार साल से रिलेशनशिप में था। किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हुआ तो 10 दिनों से बातचीत बंद हो गई थी। प्रेमिका ने एक-दूसरे युवक के साथ नजदीकी बढ़ा ली, लेकिन उसने प्रेमी को इसकी जानकारी नहीं दी। मंगलवार की शाम लड़की नए दोस्त के साथ बुद्धमार्ग में घूम रही थी। उसी दौरान उसके पहले प्रेमी की नजर पड़ गई। युवक प्रेमिका के पास पहुंचा और लड़के बारे में पूछने लगा। इसी बात पर विवाद हो गया और म...