श्रावस्ती, मई 14 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा में किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए दो बीज गोदाम हैं। लेकिन एक गोदाम प्रभारी के जिम्मे दोनों गोदाम है। इसलिए एक गोदाम पर ताला लटकता रहता है। इससे किसानों को बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जमुनहा ब्लाक में दो बीज गोदाम हैं जिसमें एक पुराना राजकीय बीज गोदाम गौसपुर तथा दूसरा नया हरदत्त नगर गिरंट बनाया गया है। लेकिन हरदत्तनगर गिरंट में गोदाम पर हमेशा ताला लटकता रहता है। खेतों में धान की नर्सरी डालने का समय आ रहा है। लेकिन गोदाम पर ताला लटकने से किसान परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...