बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। डीपीआरओ नितेश भोडेंले ने बताया कि बंकी ब्लॉक के फतेहा पंचायत के प्रधान के खिलाफ पिछले साल दिलीप कुमार आदि ने शिकायत की थी कि प्रधान ने विकास कार्यो में घपला किया है। जांच में आरोप सही मिलने पर जवाब मांगा गया तो प्रधान ने कूटरचित रेकार्ड उपलब्ध कराए। जवाब से असंतुष्ट डीएम ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए तीन सदस्यों की कमिटी बनाकर विकास कार्य जारी रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे ही बहुता के प्रधान देवीप्रसाद के खिलाफ खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व शारदा नहर हैदरगढ़ से कराई गई जांच में पंचायत भवन की छत बीम में समानता नहीं मिली है। साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों की खरीद के लिए 24,500 रुपये खर्च दिखाए गए पर मौके पर किताबें नहीं मिली। पुस्तकालय में खिड़की, पल्ले व ग्लास नहीं लगाए गए। तीन साल पहले लगाए गए...