बुलंदशहर, जून 24 -- भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर शक्ति केंद्र समेत प्रत्येक बूथ पर मनाया। नगर के कलश होटल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े। का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने संचालन जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, जयप्रकाश शर्मा, ककोड़ चे...