मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक स्कूल के दसवीं के छात्रों में भिड़ंत हो गयी। इस दौरान छात्र के एक गुट ने फरदो गोला इलाके से प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों के साथ मिलकर दूसरे गुट के छात्र, उसके बड़े भाई और दोस्त की बेरहमी से लात-घूंसे व हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। छात्र के बड़े भाई का सिर फट गया। उसके दोस्त का दाहिना हाथ चोटिल हो गया। मामले को लेकर जख्मी छात्र के पिता सदर थाने पर पहुंच कर शिकायत दी है। थानेदार अस्मित कुमार व अपर थानेदार राजीव कुमार ने जख्मी छात्रों से पूछताछ की है। विवाद का कारण पूछा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...