पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल संयुक्त रूप से आनन्द इन्टर प्राइजेज, पूरनपुर का निरीक्षण किया। प्रतिष्ठान पर 270 बैग यूरिया, डीएपी- एनपीके निल था। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति अंकित थी। स्टाक रजिस्टर एवं स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया। नीरज खाद भण्डार, पूरनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 375 बैग यूरिया, एनपीके 95 बैग, एसएसपी पाउडर के 76 बैग, एसएसपी गोली के 175 बैग पाये गये। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति अंकित थी। स्टाक रजिस्टर एवं स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया। ख्वाजा खाद भण्डार, पूरनपुर का निरीक्षण किया गया , जहाँ यूरिया 32 बैग, जिंक 20 बैग (48 किग्रा), बोरो माईको 32 बैग (1 किग्रा), सल्फर 21 बैग (50 किग्रा),...