चतरा, जुलाई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेकसा में बुधवार को इको क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण किया गया। पौधारोपण केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया है। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से फलदार, इमारती के करीब 100 पौधे विद्यालय परिसर व अन्य स्थानों में लगाया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदेव प्रसाद ने कहा की पेड़ पौधे ही प्रगतिशील राष्ट्र की पहचान है, जिसकी सुरक्षा रखने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना अनिवार्य होगा प्रत्येक व्यक्ति को जीवन काल में कम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए, ताकि पौधे के बढ़ाने के साथ-साथ जीवन की खुशी भी यादगार बनती रहे। वहीं पर्यावरण संतुलन रखने के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है पौधे के माध्यम से...