भदोही, जून 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम शैलेष कुमार ने जिला पौधरोपण समिति की बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। एक पौधा मां के नाम अभियान पर बल देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने बताया कि पौधरोपण महाभियान के क्रम में शासन स्तर से वन विभाग सहित अन्य 25 विभागों को कुल 12 लाख 59760 पौधा रोपित करने का लक्ष्य मिला है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष ही पौधरोपण होना चाहिए। उपायुक्त मनरेगा एवं डीपीआरओ सहित सभी ईओ और बीडीओ को निर्देशित किया कि कम से कम 300 स्थलों पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि हरित भदोही को साकार किया जा सके। सिंगल यूज प्लास्टिक पे बढ़ते खतरे के प्रति जन-जन को जागरूक किया जाए। एक पौधा मां के नाम रोपित करने के लिए जन जागरूकता अत्यंत जर...