बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय छात्रावास व अपने-अपने घरों में पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश दिया। कैडेटों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जनमानस अपील किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.जेपी पाण्डेय के निर्देशन व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंडर ऑफिसर संजीत कुमार गुप्ता व श्रीओम कसौधन की अगुवाई में महाविद्यालय छात्रावास तथा कैडेटों ने अपने-अपने घरों में पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को प्रेरित किया। कैडेटों को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने कहा कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है। उन्होंने पौधरोपण के महत्व क...