कौशाम्बी, जून 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी कड़ाधाम क्षेत्र में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण केसरवानी ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने 199 पौधों लगाए। लोगों से आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपनी मां के नाम न केवल पौधरोपण करें बल्कि उसकी निगरानी करते हुए उसे पेड़ के रूप में तैयार करें। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी शक्तिपीठ कड़ाधाम में आदि शक्ति मां शीतला, विश्व प्रसिद्ध संत बाबा मलूक दास एवं ख्वाजा कड़क शाह की विश्व प्रसिद्ध मजार, राजा जयचंद्र का ऐतिहासिक किला एवं अलाउद्दीन खिलजी की मजार के साथ कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल हैं। यहां प्रतिदिन काफी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु व पर्यटक मां शीतला का दर्शन करने एवं अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए आते हैं। ...