अमरोहा, जुलाई 8 -- हसनपुर। ढक्का के चौधरी इकबाल मेमोरियल इंटर कालेज में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। स्टाफ संग बच्चों ने पौधे रोपे। प्रधानाचार्य मुजम्मिल हुसैन रिजवी ने बताया के पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए उपयोगी होते हैं। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, कीमती लकड़ी व दवाई प्राप्त होती हैं। जीवन में हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके। इस दौरान योगेंद्र सिंह, सिराजुद्दीन, मुहम्मद समीर, शाइस्त, दरख्शा, अतूफा रिजवान, रोशन आरा, खुशी, फात्मा, जरफिशा, समर जहां, शबीना, अंजुम आदि मौजूद रहे। भाजपाईयों ने एटा के पूर्व सांसद व विधायकों का स्वागत किया हसनपुर। सोमवार को भाजपाईयों ने नगर के रहरा अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र एवं भाजपा के एटा से पूर्व सांसद राजवीर उर्फ रा...