मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मोरना। पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य को लेकर चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान मे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने मार्ग किनारे पौधारोपण किया। भोकरहेड़ी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों ने कस्बे के बहुपुरा मार्ग पर दोनों ओर पौधे लगाये। सफाई नायक भूपेंद्र वाल्मीकि ने बताया की एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान जारी है। जिसमें मुख्य मार्गों किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुनिराम, सुनील कुमार, सतीश कुमार, मोनू, राहुल, योगेश कुमार, ओमवीर, विनोद, सागर, पंकज, प्रयास आदि मौजूद रहे। फोटो 120 सफाई कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण करते ह...