मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- कटरा। एक संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राथमिक विद्यालय उसरा टोला लखनपुर में शिक्षक प्रसून कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। साथ ही बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। शिक्षक प्रसून ठाकुर ने पर्यावरण की रक्षा कैसे करें, एक पेड़ मां के नाम लगाने के उद्देश्य आदि के बारे में बताया। मौके पर शिक्षक राधिका कुमारी, निधि कुमारी, प्रिंस कुमार, आशुतोष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...