दुमका, जून 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। सतन आश्रम धधकिया द्वारा संचालित ,राम गोपाल शर्मा गुरुकुलम में पर्यावरण संरक्षण के मद्धेनजर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधालय परिसर में वृक्षारोपन तथा गुरुकुलम के सभी छात्र छात्राओं के बीच पौधा वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल ग्राम के ग्राम प्रधान तथा प्रकृति प्रेमी कान्त मंडल सम्मिलित हुए । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी उम्र 70 वर्ष से अधिक है और मैंने आने वाली पीढ़ी कि चिंता करते हुए अपने जीवनकाल में अनेकों वृक्ष लगाये ताकि हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहे। इस मौके पर गुरुकुलम के निदेशक स्वामी आत्मानंद पुरी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...