जहानाबाद, सितम्बर 11 -- जहानाबाद। बाल विद्या मंदिर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या ने कहा कि माँ हमारे जीवन की पहली प्रेरणा होती हैं। आज जो पौधे माँ के नाम पर लगाए जा रहे हैं, वे न सिर्फ धरती को हरियाली देंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे। फोटो- 11 सितम्बर जेहाना- 06 कैप्शन- शहर स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल में पौधरोपण करते बच्चे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...